कोई दम तक ज़िंदगी निकले
हादसों को तो चैन मिला।
सांस जैसे रुक सी गयी
जाँ निकली तो क्या हुआ।
वक्त के साथ हम भी बदले,
कुछ लोग बदले और आबोहवा।
उसकी फितरत में बेवफ़ाई नहीं
और वो औरत पराई नहीं
दिये का कुसूर कुछ भी नहीं
दिये में रौशनाई नहीं
साफ इनकार से घबराती है
रौशनी अंधेरों से क़तराती है
उसकी हैसियत के हम नहीं
बस कहती नहीं,सकुचाती है।
यही कि उसे अब मेरी ज़रूरत नहीं
और ज़रूरत भी हो तो क्या हुआ?
वक्त के साथ हम भी बदले,
कुछ लोग बदले और आबोहवा।
कोई मख़मल कोई बबूल पे सोया है
वही काटता है जो बोया है।
मैं ऐसे जाऊँ कभी लौट के न आऊँ
उसे पता चले क्या खोया है।
सिलसिला कि अब ये ख़त्म
हो कुछ ख़्वाब कुछ सपनों का
चलो अच्छा है पहचान हुई
वक्त आने पे अपनो का।
नए दौर के व्यपारिक जीवन
में ज़जबाती होना मना सा है।
प्रेम और प्यार मुहब्बत बस
पत्थर को पूजना सा है।
पर और नहीं बस एक हद तक
पूजा गया तो पूजा गया।
वक्त के साथ हम भी बदले,
कुछ लोग बदले और आब-ओ-हवा।
©️संदीप कुमार तिवारी