जीवन में सफलता पाने के लिए हमे क्या करना चाहिए?
सबसे पहले आपको मरना होगा।
जी हाँ!आपने बिलकुल सही पढ़ा,आपने वही पढ़ा जो मैंने लिखा।
आप चकित न हो, जीवन में मरना भी कई प्रकार का हो सकता है।
लेकिन बात यहाँ सफलता पाने की हो रही है तो मैं आपको बता दूँ कि आपने अपने जीवन में कोई भी लक्ष्य निर्धारित किया है,उसे पूरा करने के लिए आप अगर सब कुछ भूल जाते हैं,अपना सुख चैन त्याग देते हैं तो उसे भी एक प्रकार से मरना ही कहते हैं।
सवाल है सफलता पाने की तो मैं यहाँ आपको मोटिवेट नहीं कर रहा। जी हाँ! कोई भी किसी को मोटीवेट या डीमोटीवेट नहीं करता जबतक आदमी को खुद के अंदर कुछ कर गुज़रने का जुनून न हो।
आपने देखा होगा गुलाब के पौधे को,पौधा एक ही है लेकिन एक ही पौधे को अगर आप दस लोगों को दिखाएँ तो एक ही पौधे में कुछ लोगों को पहले काँटा दिखाई देगा तो कुछ लोगो को पहले सुगंधित फूल दिखेंगे।
जीवन को देखने का नज़रिया सबका अलग-अलग होता है।
मैं तो बस यहाँ कुछ बाते बताऊँगा जिससे आपको सफलता पाने में आसानी हो,मेरी बातों से मोटिवेट होना या डिमोटिवेट होना आपके ऊपर निर्भर करता है।
कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप 100% अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
1.खुद पे भरोसा रक्खें
2.कुछ ऐसी बातें जिन्हें आपको अपने मन की डिक्शनरी से हमेशा के लिए निकालना होगा।
3.समय की क़ीमत समझे
4.आप कुछ साल के लिए खुद को दुनिया से बिलकुल दूर कर ले-
5.कोई एक लक्ष्य ही निर्धारित करे
6.सही लक्ष्य का चुनाव-
7.अपने लक्ष्य(Goal) को गुप्त रक्खें।-
8.सबको खुश करने से बचे:-
1. खुद पे भरोसा रक्खें- कहते हैं जिन्हें खुद पे भरोसा नहीं उन्हें किसी पे भरोसा नहीं हो सकता और जिन्हें किसी पे भरोसा नहीं वो जीवन में कुछ भी नहीं कर सकते,ये दुनिया उम्मीद पे टिकी है।
आपने अगर एक बार किसी लक्ष्य को निशाना बना लिया है अपने जीवन यापन का तो उसका शिकार कर के ही आराम करें,रण में जो पीठ दिखाए उसे कायर कहते हैं।अपना पुरुषार्थ सिद्ध करें। खुद पे यकिन रक्खे कि मैं ये कर लूँगा तो कर लूँगा बाकी सारी बातें फज़ूल हैं बस!
तुम न चाहो वही नहीं होता।
हार जाना सही नहीं होता।
हम बनाते हैं वक्त को अपना,
वक्त अपना कभी नहीं होता।
©️संदीप
आपने ऊपर जो शे’र पढ़ा उसपे विश्वास भी कीजिए,वक्त कभी अपना नहीं होता,हमे वक्त को अपना बनाना पड़ता है ।
2.कुछ ऐसी बातें जिन्हें आपको अपने मन की डिक्शनरी से हमेशा के लिए निकालना होगा।
जैसे,यह बहुत बड़ा है,मुझसे नही हो सकता,असंभव है,इस में बहुत हार्ड वर्क है।सब इसी की तैयारी में लगे हैं,मुझे थोड़ा आराम करना चाहिए।आज नहीं कल करते हैं,छोड़ो ये नहीं कोई और काम देखते हैं,आज बिमार हूँ कल पढ़ूँगा,पार्टी सेलिब्रेट करने जाना है,ये है,तो वो है,फलाना ढिमका।अपने गोल को पूरा करनेवाले के मन में इन सारी फिज़ूल बातों में से एक भी नहीं होनी चाहिए।जो भी करना है अपने लक्ष्य को पूरा हो जाने के बाद।
3.समय की क़ीमत समझे:- आप अपने और अपने लक्ष्य के बीच किसी और को मत आने दे यह जीवन एक बार ही मिला है आगे का किसी को पता नहीं,लोग अपने हिसाब से अलग-अलग अंदाज़ा लगाते हैं लेकिन हक़ीक़त यहीं है कि आप बस उस जीवन को ही जानते हैं जो यहाँ आपके सामने मौज़ूद है और इसकी सबसे बड़ी सच्चाई ये है कि यह बीता जा रहा है,आप कुछ भी कर ले यह नहीं रुक सकता ऐसे में समय बहुत क़ीमती है आपका एक-एक क्षण बहुत क़ीमती है।तो जहाँ तक मुझे पता है कि आप अगर वाकयी एक समझदार व्यक्ति होंगे तो इसे यूँही फालतू में नहीं गवाएंगे,आप बस अपने लक्ष्य पे ही फोकस करेंगे। पोर्न देखने की लत कैसे छोड़े
छोटी-छोटी बातों को नज़रंदाज़ करे,वहीं करे जो बेहद जरूरी हो,अन्यथा बचा समय अपने लक्ष्य पे लगाएं।
4.आप कुछ साल के लिए खुद को दुनिया से बिलकुल दूर कर ले-
आपको अगर अपने गोल को पूरा करना है तो आपको यह काम सबसे पहले कर लेना होगा सोशल लाईफ से बिलकुल कट जाना होगा,अपने माता पिता अपने परिजन के अलावा सबसे दूरी बना ले,इन सब में बेकार का समय नष्ट होता है और मन इधर-उधर भटकता है।
5.कोई एक लक्ष्य ही निर्धारित करे –
एक ही मंज़िल तक जाने के अनेक रास्ते होते हैं,अगर आप सभी रास्तों पे चल के जाना चाहें तो यकीन मानिए आप कहीं नहीं पहुँचनेवाले।
यह बेहद जरूरी है कि जीवन में सफल होने के लिए आपका कोई एक ही लक्ष्य हो और उसमे आप पूरी जी-जान लगा दे।अगर आप अनेक कामों को आज़माने लगे तो आप अपने कैरियर को खत्म कर लेंगे।
6.सही लक्ष्य का चुनाव-
कभी- कभी हम चुनाव भी गलत कर लेते हैं ; तो ऐसा बिलकुल न करे। आप जो भी करे पहले देखे कि वो Long time तक जा सकता है,क्या वो आपके लिए जरूरी है।
7.अपने लक्ष्य(Goal) को गुप्त रक्खें।– आप इसे अंधविश्वास कह सकते हैं लेकिन यह परम सत्य है कि आप कोई भी बड़ा काम जो आप करना चाहते है उसे करने से पहले ही सबसे शेयर कर देते हैं तो ज्यादातर यह संभावना है कि आप अपने काम में असफल हो जाएं,मनोवैज्ञानिक भी इस बात का शोध कर चुके हैं,मनोविज्ञान कहता है कि वो काम जो आप करना चाहते है उसे पहले से ही सबसे शेयर कर देते हैं तो ज्यादातर वो काम नहीं हो पाता है।
और यह सच भी है,हम कोई लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो उसे लोगो से शेयर करने की सबसे पहली उत्सुकता होती है और होता यूँ है कि जब हम अपने लक्ष्य को किसी से शेयर करते है तो उसी समय हम कह के ही आनंदित हो लेते हैं इससे अपने लक्ष्य को पूरा करने की जो ऊर्जा होती है,जैसे-जैसे हम लोगो से अपने लक्ष्य को शेयर करते हैं वैसे वैसे कम होती जाती ही,हिंदू शास्त्र के अनुसार भी यही कहा गया है।
और यह भी होता है कि आपको लोगों के द्वारा डीमोटिवेट भी होना पड़े,या फिर गोल पूरा ना होने पे लोग आपका मजाक भी उड़ाए।
8. सबको खुश करने से बचे:- यह संसार बहुत बड़ा है और यहाँ जितने लोग हैं सबकी भावनाएँ अलग हैं,और चुँकि सबकी भावनाएँ अलग हैं तो स्वभावतः सब आपसे अलग अलग उम्मीद रखेंगे और आप कोई भगवान् नहीं की सबको खुश कर सके। पोर्न देखने की लत कैसे छोड़े
अगर आप हर व्यक्ति को खुश रखना चाहेंगे तो आपको सबको समय देना होगा,सबकी दलीलें अलग अलग होंगी,सबको जवाब देना होगा फिर कहाँ से इतना समय लाइएगा।
व्यक्ति को अपनी सफाई खुद ही नहीं देनी चाहिए; क्यूँकि मूर्ख आपके बातों पे यकीन नहीं करेंगे और समझदार आपको खुद ही समझ लेगा कि आप क्या हैं।
इस लिए तर्क-वितर्क से बचे,सारी ऊर्जा अपने गोल को पूरा करने में लगाए,अगर कोई नाराज़ भी हो जाता है तो होने दे उस दिन का इंतजार करे जब आप सफल होंगे,यही लोग सफल हो जाने के बाद आपके हितैसी होंगे।
आखिरी बात आपको अपने जीवन में नैतिकता पे भी ध्यान देना होगा,इस ब्रम्हांड में साकारात्मक और नाकारात्मक दोनो प्रकार कि शक्तियाँ मौज़ूद हैं, आप अगर धर्म का पालन करते हैं,सबसे पहले आप धर्म को समझ ले;आप चाहे किसी भी कौम से हो हर कौम में अपना एक व्यवस्थित समाज होता है जिसमे जीवन को सार्थकता प्रदान करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं कुछ कर्तव्य बनाए गए हैं,अगर आप इन कर्तव्यों का इमांदारीपुर्वक पालन करते हैं तो ब्रम्हांड की सारी साकारात्मक शक्तियाँ आपके साथ हो जाती हैं और जीवन में सफलता जल्दी प्राप्त होने की संभावना होती है।
अंत में बस इतना कहना चाहूँगा आप अगर किसी अच्छे लक्ष्य को साधे हुए हैं तो अपने काम में लगे रहें और हर माह में मात्र पाँच मिनट निकालकर इस आर्टिकल को पढ़ते रहें मुझे उम्मीद है कि आपको इससे बेहद फायदा होगा।
मेरी शुभकामनाए आपके साथ हैं आप खुश रहे जीवन में आगे बढ़ते रहें।
धन्यवाद।