किंतु मैं हारा नहीं

बह चला जब हिम से मैं पर्वतों को चीर कर,
राह में फिर रूप कितने थे मुझे धरने पड़े।
झरना, नदी, सिंधु बना मंज़िल की अपनी चाह में,
जंगल, पहाड़, चट्टान से थे मुझे लड़ने पड़े।
कभी भी खाली मुश्किलों से थी मेरी धारा नहीं!
किंतु मैं हारा नहीं।

कभी मैं गिरता शिव की जटाओं से सवाल बन।
कभी मैं गिरता आँख से दुःख की घटा बिशाल बन।
है चाह तुझको भी यहाँ कुछ बन दिखाने का अगर,
बनने की अभिलाषा है तो मेरी तरह मिसाल बन।
बेस्वाद हूँ जग में यहाँ किसी को मैं प्यारा नहीं!
किंतु मैं हारा नहीं।

गिरता हूँ जब बूंद बन अंबर से वसुंधरा पे मैं।
फिरता हूँ कभी खेत, छप्पर,पेड़ और धरा पे मैं।
निश्चय नहीं कोई चाह हूँ मैं दिशाहीन संवेदना,
चलना है बस चलता ही हूँ हर हाल में धरा पे मैं।
दर-दर भटकता मैं रहा डेरा कहीं डारा नहीं!
किंतु मैं हारा नहीं।

हर रंग को समेटकर हर रंग में ढल जाऊँ मैं।
दु:ख हो या कि सुख मुझे हर हाल में मुस्काऊँ मैं।
पानी हूँ मैं मुझको समझ हर ज़िंदगी का सार हूँ,
जग में हूँ मैं तेरे लिये तुझको जीना सिखलाऊँ मैं।
माना कि मैं हूँ यहाँ किसी आँख का तारा नहीं!
किंतु मैं हारा नहीं।

©️ संदीप कुमार तिवारी ‘बेघर’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *